Lunar Eclipse on July 5: All that you need to know about the penumbral Lunar eclipse. Three eclipses in a row within a month’s span is something interesting for the sky viewers all over the world. The world saw a strawberry lunar eclipse on June 5. It was followed by a solar eclipse on June 21. Yet another penumbral lunar eclipse will occur on July 5.
05 जुलाई के दिन इस साल का तीसरा चंद्रग्रहण लगने जा रहा है. इसी दिन गुरु पूर्णिमा 2020 भी है. 05 जुलाई को लगने वाला ग्रहण उपछाया चंद्र ग्रहण होगा. ये ग्रहण आपको भारत में दिखाई नहीं देगा. इस साल जून के महीने में देशभर के लोगों को एक साथ दो ग्रहण देखने को मिले. जून के महीने की शुरुआत में सबसे पहले 5 जून को चंद्र ग्रहण लगा था. इसके बाद 21 जून को सूर्य ग्रहण लगा था और सभी लोगों ने टीवी पर इसे देखा भी था.
#LunarEclipse2020 #LunarEclipse5July #LunarEclipseJuly2020